अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कोविड की जांच करानी होगी

( 10482 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 10:07

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कोविड की जांच करानी होगी

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कोविड की जांच करानी होगी और इसके लिए आर टी पी सी आर परीक्षण कराना होगा। उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा अमरनाथ यात्रा के लिए गठित उप-समिति की आज जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍य सचिव बी वी आर सुब्रहमणयम की अध्‍यक्षता में जम्‍मू में बैठक हुई जिसमें अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्‍य सचिव ने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत गठित राज्‍य की कार्यकारी समिति ने कोविड महामारी को देखते हुए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसके तहत अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले सभी लोगों को जम्‍मू-कश्‍मीर में प्रवेश करते ही आर टी पी सी आर जांच करानी होगी। जब तक परीक्षण के नतीजे नहीं आ जाते, लोगों को क्‍वारंटीन में रहना होगा। उन्‍होंने बताया कि पहले जो शिविर तीर्थयात्रियों के लिए होते थे उनका इस्‍तेमाल अब क्‍वारंटीन केंद्रों के रूप में किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर आने वाले लोगों की तरह ही तीर्थयात्रियों के लिए भी कोरोना जांच और सुरक्षित दूरी जैसे नियमों का पालन भी जरूरी होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.