कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने फीका किया स्वतंत्रता दिवस का जश्न

( 10230 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 05:07

कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने फीका किया स्वतंत्रता दिवस का जश्न

सेंट पीट बीच । अमेरिका में फ्लोरिडा समेत कईं हिस्सों में कोरोना वायरस सांमण के बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं जिससे देश के स्वतंत्रता दिवस समारोह का जश्न फीका हो गया।

देश के 50 राज्यों में सांमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में शुावार को कुल 54,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले थे जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 50,000 से अधिक रहा।विश्वविदृालय के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक कोविड-19 के कुल 28 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुईं है जो पूरे विश्व में पाए गए सांमण के मामलों का एक चौथाईं है। मरीजों में सांमण के लक्षण नहीं मिलना और जांच की कम संख्या के कारण भी इस सांमण से जुड़े सही आंकड़े सामने नहीं आ पा रहे हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते 1,28,000 लोगों की जान जा चुकी है। दुनियाभर में कोविड-19 के 1.7 करोड़ मामले सामने आए हैं और 5,17,000 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.