विश्व में 1.12 करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमित, 5.30 लाख की मौत

( 5112 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 05:07

विश्व में 1.12 करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमित, 5.30 लाख की मौत

बीजिग । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड- 19) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और विश्व में इसके संव्रमितों की संख्या 1.12 करोड़ से अधिक हो गईं है और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5.30 लाख के पार पहुंच गईं है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिर्वसिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिग केन्द्र (सीएसएसईं) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,239,378 हो गयी है जबकि 530,110 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुईं मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.