पंद्रहवें वित्त आयोग की आगामी बैठवें और वार्ताएं जियोमीट ऐप पर: सिह

( 4700 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 05:07

पंद्रहवें वित्त आयोग की आगामी बैठवें और वार्ताएं जियोमीट ऐप पर: सिह

नईं दिल्ली  । पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद एन के सिह ने रिलायंस के ऐप ‘जियोमीट’ का समर्थन और प्रशंसा करते हुए कहा है कि आयोग इस ऐप पर ही आगे अपनी बैठकों और वार्ताओं को कराने की संभावनाएं तलाश रहा है।

इससे पहले नीति आयोग के मुख्य कार्यंकारी अधिकारी (सीईंओ) अमिताभ कांत ने भी रिलायंस जियो के वीडियो कांप्रेंसिग ऐप ‘जियोमीट’ की प्रशंसा करते हुए इसे ‘जूम’ से बेहतर बताया।

भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में 15-16 जून की रात को हुए संघर्ष के बाद 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’’ वोकल फार लोकल’’ के आह्वान के बाद देश में चीनी उत्पादों को लेकर लोगों में आाोश और स्वदेशी सामानों के प्रति रुझान देखने को मिल रहा है। पूर्व नौकरशाह एवं अर्थशास्त्री श्री सिह ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि यह पूरी तरह से घरेलू प्रयास है और इसे हमारे सहयोग की जरूरत है। उन्होंने लिखा, ठमैं जियोमीट का पूरा समर्थन और सराहना करता हूं। यह ऐप गुणवत्तापूर्ण होने के साथ ही प्राथमिक रुप से घरेलू प्रयास है जिसे हमारे समर्थन और पहचान की जरुरत है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.