बिजली की मांग में कमी का दायरा घटकर जुलाईं की शुरुआत में 2.6 प्रतिशत पर आया

( 9025 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 05:07

बिजली की मांग में कमी का दायरा घटकर जुलाईं की शुरुआत में 2.6 प्रतिशत पर आया

नईं दिल्ली । कोरोना वायरस के चलते लागू पाबंदियों से बिजली की मांग में जो गिरावट आयी थी वह अब काफी कम हो गयी है और समान्य से अब केवल 2.6 प्रतिशत कम है।

जून में बिजली की मांग 9.6 प्रतिशत कम थी। इससे पता चलता है कि देटा में वाणिज्यिक और औदृाोगिक गतिविधियों में सुधार हो रहा है।

कोरोना वायरस महामारी पर रोकथाम के लिये मार्च के अंत में पूरे देटा में लगाये गये लॉकडाउन के कारण बिजली की मांग में पिछले कुछ महीनों से गिरावट देखी जा रही है।

लॉकडाउन में वाणिज्यिक और औदृाोगिक गतिविधियों में गिरावट आने से अप्रैल में बिजली की मांग साल भर पहले की तुलना में करीब 25 प्रतिशत कम रही थी। बाद में लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील की शुरुआत से मांग में सुधार होना टाुरू हुआ। मईं में बिजली की मांग साल भर पहले की तुलना में 8.82 प्रतिशत कम रही थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.