एफपीआईं ने जुलाईं के तीन दिन में निकाले 3,741 करोड़

( 10585 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 05:07

एफपीआईं ने जुलाईं के तीन दिन में निकाले 3,741 करोड़

नईं दिल्ली, । विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक एफपीआई ने जुलाईं के सिर्फ तीन कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजार से 3,741 करोड़ रुपये की निकासी की है। विश्लेषकों का मानना है कि इसका कारण मुनाफा वसूली और पिछले कुछ दिनों में रुपये में आयी तेजी है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआईं ने एक से तीन जुलाईं के दौरान शेयरों से 3,959 करोड़ रुपये की शु द्ध निकासी की, जबकि उन्होंने इस दौरान बांड में 218 करोड़ रपये का शुद्ध निवेश किया। इस तरह समीक्षाधीन अवधि के दौरान 3,741 करोड़ रपये की कुल शुद्ध निकासी की गयी।

इससे पहले एफपीआईं ने जून में घरेलू बाजार में 24,053 करोड़ रुपये का निवेश किया था। लगातार तीन महीने बिकवाल रहने के बाद जून में एफपीआईं ने शुद्ध निवेश  किया था। मॉर्निगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, हाल के दिनों में बाजार ने अच्छा प्रदशन किया है और पिछले कुछ सप्ताह के दौरान रपये में तेजी आयी है। इसने विदेशी निवेशकों को मुनाफा वसूली करने का अच्छा अवसर प्रदान किया और उन्होंने अवसर को भुनाने का फैसला किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.