बीसीसीआईं शीर्ष परिषद की बैठक में केवल पात्र पदाधिकारी शामिल हों : अल्का

( 8356 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 05:07

बीसीसीआईं शीर्ष परिषद की बैठक में केवल पात्र पदाधिकारी शामिल हों : अल्का

नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआईं) परिषद में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की प्रतिनिधि अलका रेहानी भारद्वाज ने बोर्ड को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि 17 जुलाईं की बैठक में केवल योग्य पदाधिकारी ही शामिल हों और इस मुद्दे को एजेंडे पर रखने की आवश्यकता है क्योंकि बोर्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव के कार्यंकाल या तो समाप्त हो गए हैं या जल्द ही समाप्त हो रहे हैं।

बीसीसीआईं ने शीर्ष अदालत से अपने अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और संयुक्त सचिव जयेश जार्ज के कार्यंकाल को बढ़ाने के साथ अनिवार्यं अनुकूलन अवधि (कूलिंग ऑफ पीरियड) से छूट देने की मांग की है। उत्तराखंड क्रिकेट की कमान संभालने के बाद माहिम वर्मा के इस्तीफा देने के कारण उपाध्यक्ष का पद खाली पड़ा हुआ है। बीसीसीआईं के सभी पदाधिकारी शीर्ष परिषद के सदस्य हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.