फार्मूला वन ड्राइवरों ने पहनी नस्लवाद खत्म करो की टी शर्ट

( 8173 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 05:07

फार्मूला वन ड्राइवरों ने पहनी नस्लवाद खत्म करो की टी शर्ट

स्पीलबर्ग । फार्मूला वन के सभी ड्राइवरों ने सत्र की पहली रेस आस्ट्रियाईं ग्रां प्री से पहले रविवार को उन टी शर्ट को पहना जिन पर एंड रेसिज्म यानि नस्लवाद को खत्म करो लिखा था लेकिन 20 में से छह ड्राइवर सांकेतिक समर्थन के लिये एक घुटना टेककर नहीं बैठे। किमी रेकीनन, मैक्स वर्सटाप्पेन, चार्ल्स लेकरेक, डेनिल कवयाट, एंटोनियो जियोवनाजी और कार्लाेस सेंज जूनियर वह छह ड्राइवर थे जो घुटना टेककर नहीं बैठे। फार्मूला वन में एकमात्र अेत ड्राइवर वि चैंपियन लुईंस हैमिल्टन अकेले ऐसे ड्राइवर थे ऐसी टी शर्ट पहनी थी जिस पर आगे की तरफ ब्लैक लाइव्स मैटर्स लिखा था और पीछे एंड रेसिज्म यानि नस्लवाद खत्म करो लिखा था। अमेरिका में अफ्रीकी मूल के अेत जार्ज फ्लॉयड की एक पुलिस अधिकारी के हाथों मौत के बाद वि भर में नस्लवाद के खिलाफ ब्लैक लाइव्स मैटर्स अभियान चला है। हैमिल्टन शुरू से ही इसका समर्थन करते रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.