तेंदुलकर ने तीन गुरुओं को किया याद

( 8095 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 05:07

तेंदुलकर ने तीन गुरुओं को किया याद

नयी दिल्ली । मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर उनके करियर को आगे बढ़ाने में अहम योगदान देने वाले तीन गुरुओं को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया।

तेदुलकर ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, गुरु पूर्णिमा पर, मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने की सीख दी और प्रेरित किया। मैं हालांकि इन तीन महानुभावों का हमेशा शुागुजार रहूंगा। क्रिकेट के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल तेंदुलकर ने इस वीडियो में कहा, मैं जब भी बल्ला उठाता हूं तो मेरे जेहन में तीन लोगों के नाम आते हैं, जिनकी मेरी जिंदगी में खास अहमियत है। मैं आज जो भी हूं वह इन तीन लोगों की वजह से ही हूं। सबसे पहले मेरे भाईं, जो मुझे (रमाकांत) आचरेकर सर के पास ले कर गये। उन्होंने बड़े भाईं अजित तेंदुलकर की योगदान की सराहना करते हुए कहा, मैं जब भी बल्लेबाजी करने जाता था तो वह भले ही उस वक्त शारीरिक रूप से मेरे साथ नहीं रहते थे लेकिन मानसिक रूप से वह हमेशा मेरे साथ रहते थे। मैं जब भी बल्लेबाजी करने गया, उनके साथ ही गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा, जब बात आचरेकर सर की आती है तो मैं उनके बारे में क्या कहूं? उन्होंने मेरी बल्लेबाजी पर अपना काफी वक्त दिया। वह मैच और अभ्यास  सत्र की मेरी सरी गलतियों का खाका तैयार करते थे। इसके बाद वह कईं घंटों तक मुझे समझाते थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.