बोटास ने जीती सत्र की पहली एफवन रेस

( 4887 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 05:07

बोटास ने जीती सत्र की पहली एफवन रेस

स्पीलबर्ग | मस्रीडीज के वलटेरी बोटास ने रविवार को सत्र की पहली फार्मूला वन रेस आस्ट्रियाईं ग्रां प्री का खिताब जीता जबकि वि चैंपियन लुईंस हैमिल्टन को पांच सेकेंड की टाइम पेनल्टी के कारण चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। इस रेस में तीन बार एक सेफ्टी कार की वजह से बाधा पहुंची तथा 20 में से नौ ड्राइवर रेस पूरी नहीं कर पाये। इनमें रेड बुल्स के मैक्स वर्सटापेन और अलेक्सांद्र अलबोन भी शामिल थे। हैमिल्टन को ओवरटेक करने के प्रयास में अलबोन बाहर हो गये थे जिसका नुकसान ब्रिटिश ड्राइवर को भी हुआ। हैमिल्टन को इस टक्कर के लिये जिम्मेदार माना गया और उन पर पांच सेकेंड की पेनल्टी लगी। इससे पहले शनिवार को द्रालीफाईंग की घटना के कारण उन पर तीन स्थान ग्रिड की पेनल्टी भी लगी थी। ऐसे में मस्रीडीज के उनके साथी बोटास ने पोल पोजीशन से शुरआत की जबकि हैमिल्टन ग्रिड में पांचवें स्थान पर थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.