इटालियन स्टायल ने ऑनलाइन निशानेबाजी लीग में इंडियन टाइगर्स को 10-1 से हराया

( 9148 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 05:07

इटालियन स्टायल ने ऑनलाइन निशानेबाजी लीग में इंडियन टाइगर्स को 10-1 से हराया

नयी दिल्ली । इटालियन स्टायल ने रविवार को इंडियन टाइगर्स को 10-1 से हराकर ऑनलाइन निशानेबाजी लीग में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इटालियन स्टायल टीम में तोक्यो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल कर चुके दो निशानेबाज भी शामिल हैं। वह इंडियन टाइगर्स के सामने बेहद मजबूत साबित हुईं। इंडियन टाइगर्स टीम में भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआईं) ने पैरा निशानेबाजों को उतारा था।

इंडियन टाइगर्स के सामने एक समय 10-0 से हारने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन 11वें शॉट में कृष्ण कुमार के 10.9 अंक से वह एक अंक हासिल करने में सफल रहा।

दस मीटर एयर राइफल में इटालियन स्टायल एक समय 9-0 से आगे था और लग रहा था कि वे सीधी जीत दर्ज कर लेंगे लेकिन इंडियन टाइगर्स ने एक अंक हासिल करके स्कोर 9-। कर दिया। पांचवें दौर में दोनों टीमों 31.5 अंक बनाये थे और इस तरह से यह दौर टाईं रहा था। इटालियन स्टायल ने शनिवार को वि की पहली ऑनलाइन निशानेबाजी लीग के पहले दिन आस्ट्रियन रॉक्स को 10-8 से हराया था। प्रतियोगिता के प्रारूप के अनुसार प्रत्येक टीम में तीन राइफल निशानेबाज हैं जो कि रेस टू 10 प्रारूप में हर दौर में निशाना साधेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.