गांगुली ने टी20 प्रारूप का समर्थन किया

( 3304 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 05:07

गांगुली ने टी20 प्रारूप का समर्थन किया

कोलकाता । भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टी20 ािकेट का समर्थन करते हुए रविवार को कहा कि अगर वह इस दौर में खेल रहे होते तो सबसे छोटे प्रारूप की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने खेल में बदलाव करते।

गांगुली ने बीसीसीआईं ट्विटर हैंडल के जरिये टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के सवाल के जवाब में कहा, टी20 बहुत महत्वपूर्ण है। मैं खुद के खेल में इसके लिए बदलाव किया होता। यह आपको खुलकर खेलने की आजादी देता है।

भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 एकदिवसीय खेलने वाले पूर्व कप्तान उस समय अपने करियर के आखिरी दौर में था जब इस प्रारूप को देश में अपनाया जा रहा था।

उन्होंने आईंपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की और फिर पुणे वारियर्स के लिए भी खेले।

उन्होंने कहा, मुझे टी20 खेलना पसंद था, हालांकि मैंने आईंपीएल के पहले पांच साल खेले है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.