जिला प्राधिकरण व रोटरी क्लब द्वारा वृक्षारोपण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

( 21785 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 05:07

जिला प्राधिकरण व रोटरी क्लब द्वारा वृक्षारोपण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  जैसलमेर } जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज मंगलसिंह पार्क में पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही दलितों के अधिकार जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
    कार्यक्रम में विधायक रूपाराम धनदेव, नगपरिषद् सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद तंवर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज मीणा, रोटरी क्लब के कमल व्यास, मयंक भाटिया, महेन्द्र व्यास, पंकज खत्री, आषाराम सिंधी, अजय राड, पूर्व सभापति अषोक तंवर, राजेष भाटिया, डाॅ प्राची गर्ग तथा रोटरी क्लब के अन्य सदस्यगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण व आमजन उपस्थित थे। 
        कार्यक्रम मंे विधायक रूपाराम ने पर्यावरण संरक्षण का संदेष देते हुए कहा कि पेड़ धरती एवं जीवन का आधार हैं। प्रत्येक व्यक्ति को  अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण के पुनित कार्य में सक्रिय सहयोग निभाना होगा ताकि हम आने वाली पीढी को एक सही वातावरण, शुद्ध हवा एवं जीने का एक सही माहौल उपलब्ध करा सकें। मंगलसिंह पार्क में नीम व शीषम के लगभग 100 पौधे रोपित किए गए। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।
        जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद तंवर एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज मीणा ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार दलितों के अधिकार सम्बंधित पेम्पलेट्स व लघु पुस्तिकाओं का वितरण व विधिक जानकारी प्रसारित कर जागरूकता सप्ताह का भी शुभारम्भ किया। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना बीमारी का संक्रमण अभी भी फैल रहा है अतः हम सभी को इससे बचाव हेतु विषेष ध्यान रखने की जरूरत है तथा इसके बचाव हेतु क्या - क्या किया जाना चाहिए एवं बचाव की जानकारी दी। नोवल कोरोना वायरस की जानकारी , बाल विवाह निषेध अधिनियम, पाॅलिथीन की रोकथाम, जल संरक्षण, तम्बाकू निषेध सम्बंधी विषयों की कानूनी जानकारियां रखने हेतु पेम्पलेट्स भी वितरित किए गए। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.