रंग मल्हार 2011 में शामिल हुए 28 देशों के कलाकार

( 11854 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 04:07

रंग मल्हार 2011 में शामिल हुए 28 देशों के कलाकार

स्थानीय आकृति कला संस्थान एवं एलएनजे समूह भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 5 जुलाई 2020 को  11 वे रंग मल्हार रंग मल्हार 2020 का आयोजन ऑनलाइन किया गया जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते इस वर्ष यह आयोजन ऑनलाइन किया गया जिसमें राजस्थान भारत के साथ-साथ 28 देशों के लगभग 3000 कलाकारों ने रंग मल्हार में अपनी भागीदारी निभाई | भीलवाड़ा में यह कार्यक्रम आकृति कला संस्थान के सहयोग से किया गया इस आयोजन में वरिष्ठ कलाकार युवा कलाकार बाल कलाकारों सहित 110 लोगों ने अपने अपने कैरी बैग जो कागज के जूट के कपड़े के बने हाथ के  बैग पर किसी ने कोरोनावायरस किसी ने पर्यावरण बचाने का किसी ने राजस्थान की लोक चित्र  शैली किसी ने मॉडर्न आर्ट के माध्यम से अपने अपने अंदाज में करीब एक को सजाया एवं उस पर चित्रण किया आयोजक कैलाश पालिया के अनुसार इन सभी कैरी बैग की विशाल प्रदर्शनी कोरोनावायरस की गाइड लाइन के अनुसार स्थानीय आकृति आर्ट गैलरी में आने वाले दिनों में की जाएगी साथ ही इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा एवं 20 सर्वश्रेष्ठ कृतियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा | भारत के साथ साथ इस आयोजन में साउथ कोरिया जापान फिलीपींस इंडोनेशिया मलेशिया सिंगापुर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका बांग्लादेश इजिप्ट ग्रीस इटली इंग्लैंड स्लोवाकिया जर्मनी पोलैंड यूएसए कनाडा आइसलैंड वेल्स जैसे देश शामिल है


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.