ओलंपिक से नेशनल मेडलिस्ट तक प्रदेश के खिलाड़ियों को सीधी नौकरी।

( 19414 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jul, 20 08:07

ओलंपिक से नेशनल मेडलिस्ट तक प्रदेश के खिलाड़ियों को सीधी नौकरी।

राजस्थान में ओलंपिक से लेकर नेशनल तक के पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए बिना पारी नियुक्ति (आउट ऑफ टर्न अपॉइंटमेंट) का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना ने खिलाड़ियों से इसके लिए आवेदन करने की अपील की है एवं आवेदन फॉर्म भी लॉन्च किया है।

आउट ऑफ टर्न अपॉइंटमेंट पॉलिसी के तहत वर्ष 2016 से 2020 तक के  पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में सीधे नियुक्ति की इस पॉलिसी के तहत राजस्थान का कोई भी पदक विजेता खिलाड़ी बेरोजगार नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का निरोगी राजस्थान एवं फिट राजस्थान हिट राजस्थान को आगे बढ़ाने में यह महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी।

 *क्रीडा पदक विजेताओं की नियुक्ति निम्नलिखित कसौटी के अनुसार की जाएगी।* 

श्रेणी (क) ओलंपिक/पैरा ओलंपिक गेम्स एवं विश्व कप/ विश्व चैंपियनशिप/पैरा विश्वकप एवं चैंपियनशिप खेलों में पदक विजेता एशियन गेम्स/पैरा एशियन गेम्स एवं कॉमनवेल्थ/पैरा कॉमनवेल्थ, क्रिकेट वर्ल्ड कप /चैंपियनशिप में विजेता व उपविजेता, पोलो वर्ल्ड कप /चैंपियनशिप के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को राजस्थान पुलिस सेवा मैं उप अधीक्षक पुलिस एवं उप अधीक्षक कारागार, सहायक वन संरक्षक, सहायक आबकारी अधिकारी (निवारक), प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा, प्रशिक्षक, उप समादेष्टा एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा।

श्रेणी (ख) एशियन चैंपियनशिप /एशियन पैरा चैंपियनशिप के पदक विजेता,साउथ एशियन गेम्स/ साउथ एशियन पैरा गेम्स के पदक विजेता, क्रिकेट एशिया कप/ चैंपियनशिप के विजेता व उपविजेता  खिलाड़ियों को शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड द्वितीय व तृतीय, आबकारी रक्षक, गस्त अधिकारी ग्रेड द्वितीय,सिपाही,उप निरीक्षक पुलिस, कॉन्स्टेबल, सहायक जेलर, क्षेत्रीय वन अधिकारी ग्रेड प्रथम, वनपाल व वनरक्षक के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा।

श्रेणी (ग) नेशनल गेम्स/ नेशनल पैरा गेम्स के पदक विजेता,नेशनल चैंपियनशिप/ पैरा नेशनल चैंपियनशिप के पदक विजेता, नेशनल चैंपियनशिप ऑफ पोलो के विजेता व उपविजेता, रणजी ट्रॉफी के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को लिपिक ग्रेड द्वितीय पर सीधी नियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा।

न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा संबंधित सेवा नियम के अनुसार होगी।यदि दो या अधिक पदक विजेताओं के पास एक ही चैंपियनशिप में एक जैसे पदक हैं तो वरिष्ठता उनकी आयु के आधार पर आधारित की जाएगी और अधिक आयु वाले को वरिष्ठ माना जाएगा।

जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि उपरोक्त श्रेणी में आने वाले खिलाड़ी, कार्यालय जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र इंदिरा इनडोर स्टेडियम से आवेदन प्राप्त कर अति  शीघ्र भरकर सीधे सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर को रजिस्टर्ड डाक या स्वयं उपस्थित होकर जमा करा सकते हैं एवं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र इंदिरा इंडोर स्टेडियम में संपर्क कर सकते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.