सिंधी समाज की अनूठी पहल,हर घर बनेगा मिसाल

( 15990 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jul, 20 15:07

हर रविवार कपडे व उपयोगी वस्तुएं एकत्रित कर वितरीत की जायेगी

सिंधी समाज की अनूठी पहल,हर घर बनेगा मिसाल

उदयपुर। उदयपुर में सेवा कार्यों में हमेशा आगे रहने वाला सिंधी समाज ने अब जरूरतमंदो के लिये उपयोगी वस्तुएं एवं वस्त्र एकत्रित करने की नयी पहल प्रारम्भ की है। जिसे समस्त सिंधी पंचायतों के संगठन एवं झूलेलाल सेवा समिति और एम स्क्वायर फाउंडेशन द्वारा संचालित बीइंग मानव का पूर्ण सहयोग रहेगा।

कार्यक्रम के संयोजक हरीश राजानी व उमेश मनवानी ने बताया कि अब प्रत्येक रविवार को सिंधी समाज के बंधुजन पुराने व नए कपडे, खिलौने, स्टेशनरी सहित वे सभी वस्तुएं जो घर में अनुपयोगी पडी हैं, उन वस्तुओं को समाज के घर-घर से एकत्रित कर जरूरतमंदों में वितरित किया जाएगा। उन्हने बताया कि इसके अतिरिक्त जो लोग नई वस्तुएं या कपडें दान करना चाहते हैं वे भी समाज से सम्फ कर सकते हैं।

प्रतापराय चुग ने बताया कि सिंधी समाज की विभिन्न पंचायतों को साथ में लेकर यह कार्यक्रम तय किया जा रहा है। जिसके तहत सिंधी समाज की विभिन्न पंचायतों के कार्यालयों या किसी स्थान विशेष पर कपडे व वस्तुएं एकत्र करने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत एकत्र हुई वस्तुओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.