पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी कोरोना वायरस से संक्रमित

( 11002 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jul, 20 05:07

पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी कोरोना वायरस से संक्रमित

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और पृथक-वास में हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता ने ट्विटर पर लिखा कि आज शाम उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ और वह तत्काल पृथक-वास में चले गए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे  कोरोना वायरस के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अल्लाह के शुक्र से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। मैं घर से अपना काम करता रहूंगा। कृपया मेरे लिए दुआएं कीजिए।’’ कुरैशी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए  पाक सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं। वह सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उपाध्यक्ष हैं और सरकार में प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद दूसरे नंबर के नेता समझे जाते हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.