कैट ने चीनी ऐप की जांच को गठित समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने की अनुमति मांगी

( 6476 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jul, 20 05:07

कैट ने चीनी ऐप की जांच को गठित समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने की अनुमति मांगी

नईं दिल्ली । व्यापारियों के संगठन कनफेडरेटान ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट ने सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति के समक्ष अपने विचार रखने की अनुमति देने की मांग की है। भारत ने चीन की 59 ऐप पर रोक लगाईं है। समिति का गठन इन चीनी ऐप द्वारा डेटा को साझा करने के व्यवहार की जांच के लिए किया गया है। इनमें टिकटॉक और वीचैट जैसे ऐप टामिल हैं। कैट ने टाुावार को केंद्रीय सूचना एवं प्रौदृाोगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि जिस प्रकार से इन कंपनियों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है उसी प्रकार से कैट को भी समिति के समक्ष इन चीनी ऐप पर क्यों रोक जारी रहनी चाहिए, इस बारे में अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाना चाहिए। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हम समिति के समक्ष यह बात रखना चाहते हैं कि इन चीनी ऐप पर राष्ट्रहित में रोक क्यों जरूरी है। व्यापारियों का संगठन 10 जून से चीनी सामान के बहिष्कार का अभियान भारतीय सामान-- हमारा अभिमान चला रहा है। कैट ने कहा कि उसने ही सबसे पहले 21 जून को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर चीनी ऐप पर रोक लगाने की मांग की थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.