नौकरियों में नहीं होगी कटौती: रेलवे

( 12891 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jul, 20 05:07

नौकरियों में नहीं होगी कटौती: रेलवे

नईं दिल्ली । गैर-सुरक्षा श्रेणी में नये पद सृजित करने पर रोक लगाते हुये मौजूदा रित्तियों में 50 प्रतिशत की कटौती के रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद रेलवे ने आज स्पष्ट किया कि जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा चुके हैं उनकी भता प्रािया पूरी होगी और नौकरियों में किसी प्रकार कटौती नहीं की जायेगी।

रेलवे बोर्ड ने ठहू को तर्वसंगत त्त्ट्टह्न्ट्टठ के उद्देश्य से गुरुवार को सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को आदेश जारी कर कहा था कि वे गैर-सुरक्षा श्रेणी में कोईं भी नया पद सृजित न करें। उनसे कहा गया है कि वे इस श्रेणी की मौजूदा रित्तियों को 50 प्रतिशत कम कर दें। पिछले दो साल में जो पद सृजित किये गये हैं उनकी समीक्षा करें और यदि इन पदों पर भता नहीं की गईं है तो इन्हें भी समाप्त करने पर विचार करें। रेलवे के महानिदेशक (मानव संसाधन) आनंद एस. काठी ने आज यहाँ संवाददाताओं को बताया कि जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा चुके हैं उनमें कोईं कटौती नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि पदों की जरूरत की समीक्षा नियमित प्रािया है। गैर-सुरक्षा श्रेणी में जितनी संख्या में पद कम किये जायेंगे उतने या संभवत: उससे अधिक सुरक्षा श्रेणी में बढ़ाये जायेंगे। इसलिए लोगों को यह चिता नहीं करनी चाहिये कि रेलवे में नौकरियाँ कम होने वाली हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.