स्थानीय प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर मंच देना चाहती थी सरोज खान

( 16012 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jul, 20 12:07

उदयपुर में डांस एकेडमी खोल कर स्थानीय प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर मंच देना चाहती थी सरोज खान

स्थानीय प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर मंच देना चाहती थी सरोज खान

उदयपुर। डांस की दुनिया का एक ऐसी शख्सियत हमसे रूखसत हो गयी, जिन्होंने अपने करियर में न जानें कितने कलाकारों को अपने डांस के इशारों पर नचवाकर उनके भीतर छिपी कला को बाहर निकाला, लेकिन आज जैसे ही उनके इस जहान से रूखसत होने का समाचार मिला तों उनके वे वाक्य जहन म दौड गये जब उन्हने अपने उदयपुर प्रवास के दौरान कहा था कि वे उदयपुर में डांस एकेडमी खोलकर शहर की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच दिलवाना चाहती है।
राजस्थान फिल्म लाइन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने बताया कि डांस की मल्लिका कही जाने वाली सरोज खान अब हमारें बीच नहीं है। वे बहुत ही मिलनसार और हमेशा दूसरों को मोटिवेट करने वाली डांसर थी। उन्होंने हमेशा यही संदेश दिया कि नृत्य दिल और आत्मा से किया जाता है। आज डांस के एक युग का समापन हो गया। मुझे उनके साथ तीन बार काम करने का मौका मिला था।

पहली बार मैं उनसे सैफअली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म लव आज कल की शूटिंग के दौरान मंडावा, दूसरी बार फतेहगढ में राखी सावंत के स्वयंवर और तीसरी बार मुंबई में रतन के स्वयंवर के फिनाले में उनसे मिलना हुआ था। उदयपुर में फिल्मसिटी को लेकर भी उनसे अनेक बार बात हुई थीं। वे कहती थीं कि उदयपुर में बहुत प्रतिभा है। मैं यहंा डांस एकेडमी खोलना चाहती हूँ, लेकिन उनकी ख्वाहिश उनके साथ ही चली गयी लेकिन अब हम सभी शहरवासियों को एकजुट हो कर शहर में फिल्मसिटी स्थापना के जरिये डांस एकेडमी खोलकर उनके स्वप्न को पूरा करना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.