डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स सम्मानित

( 12360 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 20 10:07

डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स सम्मानित

उदयपुर। पारस जे.के. हॉस्पिटल उदयपुर में बुधवार को डॉक्टर्स डे पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें डॉक्टर्स को वर्षभर में किये गये उल्लेखनीय सेवा-कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। पारस जे. के. हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर विश्वजीत कुमार ने डॉक्टर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सक धरती पर भगवान का अवतार हैं। इनके बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है। इस बात को चिकित्सकों ने इस कोरोना काल में फिर से एक बार साबित कर दिया है। इस दौरान जो कार्य चिकित्सकों के द्वारा किये गये है, वे इतिहास में सदैव याद रखे जायेंगे।
इस अवसर पर डॉक्टर्स ने आमजन की सुविधा के लिए नि:शुल्क हर्नियॉ चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित करने की घोषणा की जिसमें डॉ. सपन अशोक जैन नि:शुल्क परामर्श देंगे। डॉ. जैन ने बताया कि 8 जुलाई तक आमजन को नि:शुल्क परामर्श के साथ लैब व डायग्नोस्टिक जांचों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। इस अवसर पर अस्पताल में माह के प्रत्येक बुधवार को स्पाईन क्लिीनिक का भी शुभारंभ किया। इसके तहत मरीजों को अस्पताल के न्यूरो व स्पाईन सर्जन डॉ. अजीत सिंह व डॉ. अमितेन्दु शेखर मरीजों को परामर्श देंगे और लैब व डायग्नोस्टिक जांचों पर 20 प्रतिशत छूट दी जायेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.