निसान इंडिया ने दिखलायी बहु-प्रतीक्षित बी-एसयूवी की झलक

( 9272 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 20 10:07

निसान इंडिया ने दिखलायी बहु-प्रतीक्षित बी-एसयूवी की झलक

उदयपुर। निसान इंडिया ने टैक्नोटलॉजी से लैस और स्टाइलिश बी-एसयूवी कन्सेप्ट की हैडलाइट्स तथा ग्राइल की आज पहली झलक जारी की है। बी-एसयूवी कन्सेप्ट को 16 जुलाई को ग्लोाबल हैडक्वाटर्स में पहली बार दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। भारतीय बाज़ार के लिए पेश कॉम्पैक्ट बी-एसयूवी में निसान की खूबियों को समेटा गया है जो जबर्दस्त प्रोडक्ट्स तथा टैक्नोलॉजी के मेल से लोगों को सशक्त बनाने की भावना के अनुरूप है। निसान की कॉम्पैक्ट बी-एसयूवी को विव 2020-21 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की योजना है।
निसान की ग्लोबल एसयूवी की खूबियों पर आधारित और उन्नित टैक्नोलॉजी से सुसज्जित, नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को आने वाले भविष्य की यात्राओं के मद्देनजऱ तैयार किया गया है जिसमें सडक़ों पर दमदार मौजूदगी दर्ज कराने वाला स्टाइलिश डिजाइन है। निसान की नई एसयूवी में निसान इंटेलीजेंट मोबिलिटी के तहत नवीनतम टैक्नोलॉजी उपलब्ध करायी गई है और साथ ही, समाज का हिस्सा बनाने के लिए इसमें कंपनी के दृष्टिकोण को भी शामिल किया गया है। बी-एसयूवी वास्ताव में, निरंतर इनोवेशन और जापानी इंजीनियरिंग के जज़्बे के अनुरूप, निसान के ग्लोबल एसयूवी की खूबियों को अपने में समेटे हुए है और यह निसान के सफल मॉडलों जैसे पेट्रोल, पाथफाइंडर, अरमाडा, एक्स-ट्रेल, जूक, कशकाइ तथा किक्स  पर आधारित है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.