वोडाफोन आइडिया को रिकार्ड घाटा

( 12218 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 20 09:07

वोडाफोन आइडिया को रिकार्ड घाटा

नई दिल्ली । देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया की मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान उसकी शुद्ध हानि 73,878 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार सांविधिक बकाए का प्रावधान करने के बाद यह हानि रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार सांविधिक बकाए का प्रावधान करने के बाद यह किसी भी भारतीय कंपनी को हुई अब तक की सबसे बड़ी वार्षिक हानि है। कोर्ट ने आदेश दिया था कि सांविधिक बकाए की गणना में गैर-दूरसंचार आय को भी शामिल किया जाएगा, जिसके बाद कंपनी को 51,400 करोड़ रुपये चुकाने हैं। कंपनी ने कहा कि इस देनदारी के कारण कंपनी का कामकाम जारी रहने को लेकर गंभीर संदेह पैदा हुए। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.