रवींद्र जडेजा बने 21वीं सदी के सबसे मूल्यवान टेस्ट क्रिकेटर

( 13048 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 20 09:07

रवींद्र जडेजा बने 21वीं सदी के सबसे मूल्यवान टेस्ट क्रिकेटर

नयी दिल्ली।आक्रामक हरफनमौला  रविंद्र जड़ेजा को विजडन मैगजीन ने 21वीं सदी का भारत का सबसे उपयोगी टेस्ट खिलाड़ी चुना है। जड़ेजा को 97 . 3 एमवीपी रेटिंग मिली है और वह दुनिया के दूसरे सबसे उपयोगी खिलाड़ी बने हैं। पहले स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। जड़ेजा ने कहा ,‘‘ भारत के लिये खेलना एक सपना था और सबसे उपयोगी खिलाड़ी का सम्मान मिलना गर्व की बात है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने प्रशंसकों, साथी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को उनके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद देता हूं।’’ जड़ेजा ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से 49 टेस्ट खेलकर 1869 रन बनाये जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 213 टेस्ट विकेट भी लिये हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.