भारतीय क्रिकेट को है सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की साझेदारी की जरूरत-वीवीएस लक्ष्मण

( 15090 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 20 09:07

भारतीय क्रिकेट को है सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की साझेदारी की जरूरत-वीवीएस लक्ष्मण

नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। ऑनलाइन चैट सेशन भी वीवीएस काफी अटेंड करते हैं। हालांकि, इस दौरान वे अपनी राय तथ्यों के साथ रखते हैं, जो उनके फैंस ही नहीं, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को भी पसंद आती है। हाल ही में वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट में सहयोग के लिए टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की प्रशंसा की। स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में वीवीएस लक्ष्मण ने सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की भूमिका भारतीय क्रिकेट के प्रशासन में कितनी दमदार रही है, इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ के बीच साझेदारी बहुत अच्छी है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.