मद्रास में देश का पहला ऑनलाइन बीएससी प्रोग्राम कोर्स लॉन्च

( 2856 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 20 07:07

मद्रास में देश का पहला ऑनलाइन बीएससी प्रोग्राम कोर्स लॉन्च

ऑनलाइन पढ़ाई की चाहत रखने वाले लोगों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने डिजिटल माध्यम से आईआईटी मद्रास में देश का पहला ऑनलाइन बीएससी पाठ्यक्रम लॉन्च किया। यह डिग्री प्रोग्रामिंग एंड डाटा साइंस में कराई जाएगी। लॉन्चिंग के साथ ही iit-madras देश का पहला ऑनलाइन बीएससी डिग्री प्रोग्राम चलाने वाला इंस्टीट्यूट बन गया। आपको बता दें कि हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ की रैंकिंग में आईआईटी मद्रास को पहला स्थान मिला था। बीएससी प्रोग्राम कोर्स में 12वीं के छात्र जिसने दसवीं में अंग्रेजी एवं गणित की पढ़ाई की हो और कोई भी अन्य छात्र जो किसी और स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम में नामांकित हो वह प्रवेश ले सकते हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.