पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए जिला कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति को ज्ञापन

( 10944 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 20 04:07

पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए जिला कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति को ज्ञापन

उदयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी के निर्देश पर अल्पसंख्यक विभाग की ओर से केंद्र की बीजेपी सरकार के द्वारा पिछले 20 दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों पर रोष जताया गया।
संभागीय महासचिव मोहम्मद छोटू कुरैशी ने इस मौके पर कहा कि पेट्रोल और डीजल कीमत बढ़ाकर आम जनता के साथ नाइंसाफी की जा रही है। एक ओर कोरोना की महामारी से आम जनता अभी तक उभरी नहीं है, पूरी दुनिया में कोरोना की महामारी बढ़ रही है, जनता मजदूर व्यापारी किसान सहित कई लोग बेरोजगार हो गए हैं, ऐसे समय में पेट्रोल और डीजल की बढ़ोतरी कर जनता पर दोहरी मार मारी जा रही है।
ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से गुजारिश की गई है कि इस मामले में दखल कर केंद्र सरकार को निर्देश दें कि बढ़ती हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नियंत्रण किया जाए और आम जनता को राहत प्रदान की जाए।
ज्ञापन देने वालों में देहात अध्यक्ष महमूद खान, मुस्लिम महासंघ के हाजी मोहम्मद बख्श, केआर सिद्दीकी,  एडवोकेट इकबाल खान, देहात महिला की कांग्रेस अध्यक्ष सीमा पंचोली, देहात कांग्रेस सचिव किशन बड़वानी आदि शामिल थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.