'कृत्रिम अंग पहन कैसे चलें' विषय पर वेबिनार

( 17806 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 09:06

'कृत्रिम अंग पहन कैसे चलें' विषय पर वेबिनार

उदयपुर । दुर्घटना में अंग (हाथ-पैर) खो चुके दिव्यांगजन कृत्रिम अंग पहनकर कैसे चलें विषयक प्रशिक्षण वेबिनार सोमवार को नारायण सेवा संस्थान में आयोजित हुआ।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि वेबिनार में करीब 1100 दिव्यांगों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया।आर्थोटिस्ट एंड प्रोस्थोटिस्ट डॉ मानस रंजन साहू और डॉ नेहा अग्निहोत्री ने वेबिनार में प्रशिक्षण दिया।

डॉ साहू ने कहा कि दुर्घटना से प्रभावित दिव्यांग को प्रोस्थेटिक फिटिंग होने के बाद डॉक्टर की देखरेख में ही चलने की ट्रेनिंग लेनी चाहिए अन्यथा मांसपेशियों पर विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है। वर्तमान में संस्थान प्रतिदिन 10 से 12 अंगविहीन जन को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण कर रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.