नेपोटिज़्म पर बोलीं स्वरा भास्कर, 'करण जौहर को अपमानित करना गलत'

( 13424 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 08:06

नेपोटिज़्म पर बोलीं स्वरा भास्कर, 'करण जौहर को अपमानित करना गलत'

नई दिल्ली । सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने इंडस्ट्री में फिर से कई मुद्दों को जन्म दे दिया। मुद्दा इनसाइडर और आउटसाइडर का, मुद्दा भेदभाव का, मुद्दा नेपोटिज़्म का। फिल्म गलियारों में नेपोटिज़्म का मुद्दा पहले भी उठ चुका है, लेकिन सुशांत की मौत के बाद ये मुद्दा फिर गरमा गया। खुद इंडस्ट्री के ही लोग दो फाड़ हो गए। करण, आलिया, सोनम, सोनाक्षी को जहां नेपोटिज़्म को लेकर ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं फरहान, स्वरा समेत कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जो नेपोटिज्म़ विवाद को गलत बता रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी दोस्त सोनम कपूर का और करण जौहर का बचाव किया है। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में स्वरा ने कहा, ‘हमें हर मुश्किल मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए, लेकिन एक सभ्य तरीके से। लेकिन अभी जो चीज़ें कहीं जा रही हैं, लोग करण को ब्लेम कर रहे हैं वो गलत है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.