भारत बॉन्ड ईटीएफ की दूसरी किस्त के लिए 14 जुलाई से सब्स्क्रिप्शन शुरू

( 9094 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 08:06

भारत बॉन्ड ईटीएफ की दूसरी किस्त के लिए 14 जुलाई से सब्स्क्रिप्शन शुरू

नई दिल्ली । भारत बॉन्ड  ईटीएफ की दूसरी किस्त 14 जुलाई को सब्स्क्रिप्शन के लिए खुलेगी। इसके जरिये सरकार 14,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। एडेलवाइस एएमसी (संपत्ति प्रबंधन कंपनी) ने कहा कि भारत बॉन्ड  ईटीएफ के लिए सब्स्क्रिप्शन 17 जुलाई को बंद होगा। इससे पहले दिसंबर 2019 में ईटीएफ की सफल शुरूआती सीरिज पेश की गयी थी। इसके जरिये 12,400 करोड़ रुपये जुटायी गयी थी।  एडेलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने मई में कहा था कि वह जुलाई में 14,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए दो नई सीरिज के साथ भारत बॉन्ड  ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) की दूसरी किस्त लाएगी। दो नई ईटीएफ सीरिज के जरिये एडलवाइस म्यूचुअल फंड ने 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया है। इसमें बाजार मांग के आधार पर 11,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोली रखने का विकल्प रखा गया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.