3 महीने के बाद मैदान पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

( 5324 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 08:06

3 महीने के बाद मैदान पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपना आखिरी मैच 13 मार्च को खेला था, जब न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई थी। इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट भी बंद है, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी ने सभी तरह के खेलों पर अनिश्चितकालीन ब्रेक लगा दिया था। यहां तक कि खिलाड़ी भी लॉकडाउन के कारण घरों में कैद रहे थे, लेकिन अब जिंदगी पटरी पर लौट रही है। यही कारण है कि स्टीव स्मिथ भी मैदान पर लौट आए हैं। करीब साढ़े तीन महीने के बाद स्टीव स्मिथ ने बल्ला पकड़ा और अभ्यास के लिए मैदान पर उतरे हैं। सोमवार को स्टीव स्मिथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वे तीन महीने के बाद नेट सेशन के लिए मैदान पर उतरे हैं। मजाकिया लहजे में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्मिथ ने ये भी कहा है कि वे बल्ला पकड़ना नहीं भूले हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.