सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को बदला, धौनी ने इसे आगे बढ़ाया-लालचंद राजपूत

( 7539 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 08:06

सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को बदला, धौनी ने इसे आगे बढ़ाया-लालचंद राजपूत

नई दिल्ली । साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के मैनेजर रहे लालचंद राजपूत ने एमएस धौनी और सौरव गांगुली की कप्तानी में समानता बताई है। राजपूत ने एमएस धौनी और सौरव गांगुली की कप्तानी की तारीफ की है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज का मानना है कि सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को बदलने का काम किया है और धौनी ने 2007 के बाद से उसी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया है। गांगुली को व्यापक स्तर पर खिलाड़ियों को मौका देने का श्रेय दिया जाता है और धौनी उनमें से एक थे, जिसने अंततः उन्हें 2005 में विशाखापट्टनम टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ मैराथन 148 स्कोर करने के लिए प्रेरित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.