चीन ने हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित किया

( 5861 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 07:06

चीन ने हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित किया

हांगकांग।  हांगकांग की मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि  चीन  ने उस विवादास्पद कानून को मंजूरी दी है जिससे अधिकारियों को हांगकांग में अलगाववादी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की अनुमति मिल जाएगी। इस कानून की वजह से लोगों में डर है कि इसका इस्तेमाल इस अर्धस्वायत्त क्षेत्र में विरोध की आवाजों को दबाने के लिए किया जा सकता है। ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ अखबार और सरकारी चैनल ‘आरटीएचके’ ने अज्ञात स्रोत का हवाला देते हुए बताया है कि मंगलवार को संसद की स्थायी समिति ने सर्वसम्मति से हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को मंजूरी दे दी। हालांकि न तो चीन की सरकार ने और न ही हांगकांग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.