अमेरिकी चुनाव से संबंधित भ्रामक विज्ञापनों को हटाया Google ने

( 5774 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 07:06

अमेरिकी चुनाव से संबंधित भ्रामक विज्ञापनों को हटाया Google ने

वाशिंगटन। गूगल  ने कहा कि उसने   अमेरिका  में नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गलत जानकारी देने वाले एवं भ्रामक विज्ञापनों को अपने मंच से हटा दिया है। इन विज्ञापनों में से कुछ ने मतदान के लिए पंजीकरण करने के लिए लोगों से शुल्क लिया। वहीं, कुछ ने विपणन संबंधी लक्ष्य पूरा करने के लिए लोगों की निजी जानकारियां हासिल की। गैर-लाभकारी टेक कम्पनी ‘टेक ट्रांसपरेंसी प्रोजेक्ट’ ने इन विज्ञापनों की पहचान की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.