राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड ने किसानों के घर के निकट मिट्टी की निशुल्क

( 11080 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 07:06

राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड ने किसानों के घर के निकट मिट्टी की निशुल्क

राष्‍ट्रीय उर्वरक लिमिटेड ने किसानों को उनके घर के पास ही मिट्टी के नमूनों के नि:शुल्‍क परीक्षण के लिए पांच चलती-फिरती मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं शुरू की हैं। इनसे देश में मिट्टी के परीक्षण की सुविधाओं का विकास होगा और किसानों को उवर्रकों के उपयुक्‍त उपयोग की प्रेरणा मिलेगी। राष्‍ट्रीय उर्वरक लिमिटेड के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक वी. एन. दत्‍त ने आज नोएडा में कंपनी के कारपोरेट कार्यालय से पहली मोबाइल प्रयोगशाला को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन मोबाइल प्रयोगशालाओं में मिट्टी के परीक्षण के लिए अत्‍याधुनिक उपकरण लगे हुए हैं जिनसे मिट्टी में पोषक तत्‍वों का पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा इनमें किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्‍न विषयों की जानकारी देने के लिए ऑडियो विजुअल प्रणाली भी लगी हुई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.