सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने पर पेट्रोल पम्प मालिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग

( 12575 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 05:06

सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने पर पेट्रोल पम्प मालिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग

भीलवाड़ा - भाजपा जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनमोल पाराशर के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा एवं भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बिना सक्षम स्वीकृति के पेड़ों को काटने, डिवाइडर व जालियांे को तोड़-फोड़ कर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने पर पेट्रोल पम्प मालिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन ए.डी.एम. सिटी नंदकिशोर राजोरा को सौंपा गया।

भाजपा जिला प्रवक्ता विनोद झुर्रानी ने बताया कि भीलवाड़ा शहर से अजमेर रोड़ (भ्र.नि.वि. कार्यालय के पास) इण्डियन आॅयल कम्पनी के अधिकारियों व जिला प्रशासन द्वारा कांग्रेसी नेताआंे के दबाव में आकर नियम विरूद्ध पेट्रोल पम्प की स्वीकृति दी गयी। सम्बन्धित मालिक द्वारा अजमेर रोड़ स्थित नगर विकास न्यास द्वारा लगाये गये कई बड़े-बड़े वृक्ष बिना किसी सक्षम स्वीकृति के रात्रि के समय मंे काट दिये गये तथा मुख्य सड़क से सर्विस सड़क को जोड़ने के लिये बिना अनुमति के पेड़ों के साथ डिवाइडर व जालियों को भी तोड़ दिया गया जो कि नियम विरूद्ध होकर राजकीय सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने के साथ-साथ हरे वृक्षों की कटाई पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया गया है। इसे लेकर कानूनी कार्यवाही करने एवं प्रस्ताविक पेट्रोल पम्प को निरस्त कराने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई।

इस दौरान भायुमो जिलाध्यक्ष अनमोल पाराशर, कार्यालय मंत्री अटल बिहारी वैष्णव, जिला प्रतिनिधि दीपक पाराशर, जिला उपाध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल, जिला मंत्री सद्दाम हुसैन आदि उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.