चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए एएनएन को दिए टिप्स

( 9032 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 05:06

चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए एएनएन को दिए टिप्स

उदयपुर /  जिले में परिवार कल्याण सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम के तृतीय बैच का अंतरा इंजेक्टबल कॉन्ट्रासेप्टिव एवं एफपी एलएमआईएस पर प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुआ। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने एएनम व् आशा परिवार कल्याण के सभी साधनों की उपलब्धता व गृह भ्रमण के दौरान लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान करने को कहा। साथ ही उपस्वास्थ्य केंद्र की प्रशिक्षित एएनएम को अंतरा इंजेक्शन की प्रथम डोज व आगामी डोज लगाकर पीसीटीएस पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
अंतरा विशेषज्ञ डॉ मीनाक्षी ने अंतरा इंजेक्शन की प्रतिक्रिया बताई। सांख्यिकी सहायक दुर्गा सिंह ने एफपी एलएमआईएस द्वारा इंडेंट भरने एवं परिवार नियोजन के साधनों के बारे में बताया। आईपीई ग्लोबल से डॉकवीना मेहता ने उप स्वास्थ्य केंद्र पर अंतरा की उपलब्धता व अंतरा राज में डाटा एंट्री के संबंध में जानकारी दी। यूएनएफपीए के मोहम्मद हुसैन ने भी विचार रखे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.