अनुदान से कुआं और ट्यूबवेल हुए रिचार्ज

( 13689 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 05:06

अनुदान से कुआं और ट्यूबवेल हुए रिचार्ज

देबारी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं एक छोटा सा कुआं बना हुआ है इस कुएं में पानी गर्मियों में सूख जाता था विशेषकर मार्च में इस बार अप्रैल 2020 में भी यह कुआं नहीं सुखा क्योंकि पिछले वर्ष इसे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जोड़ दिया गया था उसका एक और लाभ हुआ कि पास में स्थित ट्यूबवेल जो हर गर्मी में सूख जाता था उसमें भी इस वर्ष मार्च-अप्रैल में पर्याप्त पानी है जो कूए को रिचार्ज करने की वजह से आ गया है।रिचार्ज किया एक जल स्रोत और रिचार्ज हो गए अनेक क्योंकि एक जलस्रोत को रिचार्ज करते हैं तो करीब 1 किलोमीटर रेडियस तक के जल स्रोत उससे रिचार्ज हो जाते हैं इस वर्ष भी जिस भवन के एक और से वर्षा जल लिया गया था उसकी दूसरी ओर से भी वर्षा के नालदे इसमें जोड़ दिए गए हैं जिससे कि कुएं में वर्षा जल अधिक से अधिक मात्रा में जा सके l इस कार्य हेतु डॉक्टर दीपक अग्रवाल होम्योपैथ का आर्थिक सहयोग रहा l प्रेरणा स्कूल के स्टाफ नंद लाल जी कुम्हार रहे और निर्देशन वर्षा जल संरक्षण प्रेरक डॉक्टर पी सी जैन का रहा l प्रधानाध्यापक दिलीप जैन का सहयोग रहा l


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.