अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने भीखोड़ाई में मास्क एवं सैनेटाईजर का वितरण किया

( 4231 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 05:06

कोरोना बचाव के विशेष जागरुकता अभियान को बनाएं जन अभियान - शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने भीखोड़ाई में मास्क एवं सैनेटाईजर का वितरण किया

जैसलमेर / अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस अवसर पर कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए सभी प्रकार की सावधानियां बरतने और सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के प्रति गंभीर रहने का आह्वान किया है और कहा है कि राज्य सरकार ने इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष जागरुकता अभियान चला रखा है। इस अभियान के संदेश को गांव के हरेक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण आगे आकर लोक चेतना में भागीदारी अदा करें।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सोमवार को जैसलमेर जिले के भीखोड़ाई में आयोजित कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त किए।  केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने इस अवसर पर ग्रामीणों को मास्क और हैण्ड सेनेटाईजर वितरित किए और इनके नियमित व समुचित उपयोग करने को कहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.