उपभोक्ता भण्डार कार्मिकों को मेनेजमेंट का ऑनलाइन प्रशिक्षण

( 5988 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 05:06

उपभोक्ता भण्डार कार्मिकों को मेनेजमेंट का ऑनलाइन प्रशिक्षण

उदयपुर / कोविड-19 के दृष्टिगत उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लि. उदयपुर के कर्मचारियों को रिटेल स्टोर मैनेजमेंट का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।
उपभोक्ता भंडार के महाप्रबन्धक राजकुमार खांडिया ने बताया कि कार्यक्रम मे वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान पुणे से प्रोफेसर एस.के.देशपाण्डे एवं चेतन संगई ने सुपरमार्केट के संबंध में केटेगरी समीक्षा एवं केटेगरी स्टॉक नियंत्रण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही उदयपुर भण्डार के कार्य की समीक्षा की जाकर कोविड-19 के दौरान इस संस्था द्वारा किये गये विभिन्न कार्य जिसमे बिना अवकाश के सुपरमार्केट निरन्तर संचालित करना, अन्नपूर्णा, संबल किट तैयार करना, कर्फ्यू क्षेत्रों मे डोर स्टेप डिलीवरी जनरल एवं मेडिकल दवाईया उपलब्ध कराना आदि की प्रशंसा की गई।
ऑनलाइन प्रशिक्षण में भण्डार के समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया। आभार भण्डार प्रशासक प्रेमप्रकाश माण्डोत ने जताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.