प्राईवेट स्कूल कोर कमेटी ने दी श्रद्धांजलि व कल देगी ज्ञापन

( 8216 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 04:06

प्राईवेट स्कूल कोर कमेटी ने दी श्रद्धांजलि व कल देगी ज्ञापन

भीलवाड़ा -  भीलवाड़ा जिला निजी शिक्षण संस्थान के जिलाध्यक्ष अर्जुन देवलिया ने बताया कि चैमू रोड़ स्थित निमड़ी में प्रकाशचन्द्र सैनी (स्कूल संचालक ने आर्थिक तंगी से खुदकुशी की) को श्रद्धांजलि जिला कार्यालय पर दी गई।

जिले व प्रदेश के प्राईवेट स्कूल संचालक कोरोना महामारी के चलते लोकडाउन में स्कूल बन्द होने से सत्र 2019-20 की पिछले चार माह से बकाया फीस नहीं मिलने से स्कूल भवन किराया, बस लोन, भवन लोन, कर्मचारी सैलेरी, लाईट, पानी आदि कर्जमार की तंगी से दुःखी होकर खुदकुशी तक करने पर मजबूर हो गये है। एक स्कूल संचालक के पास शिक्षण शुल्क के अलावा अन्य आय के स्त्रोत नहीं हेाते है। जुलाई से स्कूल चलेगें या नहीं आगामी भविष्य का क्या होगा ?

इसी के तहत सरकार से प्राईवेट स्कूल संचालकांे को सत्र 2020-21 में स्कूल चलाने की गाईडलाईन न मिलने से नाराज व रिलीफ फण्ड दिलाने हेतु जिला कलेक्टर को 11.30 बजे तक मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.