उपप्रवर्तिनी मैना कंवर मासा आदि ठाणा का शांति भवन में हुआ मंगल प्रवेश

( 8528 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 04:06

उपप्रवर्तिनी मैना कंवर मासा आदि ठाणा का शांति भवन में हुआ मंगल प्रवेश

राजस्थान उपप्रवर्तिनी, प्रवचन चंद्रिका पूज्य मैना कंवर मासा आदि ठाणा का आज प्रातः 9:15 बजे प्राइवेट बस स्टैंड स्थित प्राज्ञ भवन से विहार कर पोस्ट ऑफिस स्थित शांति भवन चातुर्मास के लिए प्रवेश किया। संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चीपड़ व मंत्री सुरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि प्रवेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के निर्देशानुसार हुआ। मंगल प्रवेश के दौरान श्रावक श्राविकाओ ने मंगल करनी जय यश गुरूनी, आनंद करने जय यस गुरुनी के उदघोष से माहौल गुंजायमान हो गया। शांति भवन पहुंचने पर कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। शांति जैन महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बसंता डांगी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। श्रावक श्राविकाओं के लिए सेनेटाइज मशीन लगाई गई। मैना कवर मासा ने उपस्थित सभी श्रावक श्राविकाओं को मंगलीक दिया व फरमाया कि चातुर्मास आत्म कल्याण का सुनहरा अवसर है। हमें बड़ी मुश्किल से मनुष्य जन्म मिला है उसका सदुपयोग करना चाहिए।मानव को मानवता की सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए। करोना की महामारी को देखते हुए घर पर परिवार के साथ जाप किए जा सकते है। श्री संघ के मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि मंगलवार को शांति भवन में पूज्य यश कवर मासा की पुण्य स्मृति मै जाप प्रात 8 से 9 बजे शांति भवन में होगा। मंगल प्रवेश के दौरान शांति भवन श्री संघ के उपाध्यक्ष संजय रांका, सहमंत्री गोपाल लोढ़ा, कोषाध्यक्ष मदन लाल सिपानी, चातुर्मास संयोजक नवरत्नमल बंब, श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र सिंघवी, मंत्री हेमंत बाबेल, कवर लाल सूर्या, मीठालाल सिंघवी, मनोहर लाल सूर्या, जैन कांफ्रेंस की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोखरु, राष्ट्रीय महामंत्री लाड़जी मेहता, नीता बाबेल, मुकेश भलावत, पुखराज चौधरी, सुरेश सिंघवी,मानसिंह भंडारी आदि उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.