महेश्वरी समाज ने खोला मोर्चा ,कोरोना प्रकरण में हर्जाना राशि निरस्त करने की मांग की

( 5325 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 04:06

महेश्वरी समाज ने खोला मोर्चा ,कोरोना प्रकरण में हर्जाना राशि निरस्त करने की मांग की

भीलवाड़ा |  श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान मुख्यमंत्री को मेल कर जिला कलेक्टर को महेश्वरी समाज ने ज्ञापन सौंपा जिसमें भीलवाड़ा में कोरोना फेलाने पर धीसू लाल आत्मज मनोहर लाल राठी निवासी भदादा मोहल्ला पर भारी-भरकम हर्जाना राशि लगाई गई जिससे समाज में भारी आक्रोश है इसे तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की मांग रखी जबकि इस संदर्भ संबंध में f.i.r. पहले से दर्ज  कि गई है जिसकी जांच जारी होकर न्यायालय द्वारा निर्णय किया जाना है ऐसी परिस्थिति में न्यायालय के निर्णय के पूर्व ही हर्जाना राशि नोटिस देकर वसूलना गैर वाजिब है राजस्थान एपिडेमिक डिजीज ऑर्डिनेंस 2020 एक्ट अंडर सेक्शन 4 के तहत किसी भी कार्यक्रम में 50 व्यक्ति से ज्यादा व्यक्ति होने पर अधिकतम ₹10000 का जुर्माना वसूलने का प्रावधान है समाज ने पीड़ित राठी परिवार के हर्जाना नोटिस  तुरंत प्रभाव से रद्द कर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है ज्ञापन में श्रीनगर माहेश्वरी सभा अध्यक्ष केदार मल जागेटिया मंत्री अतुल राठी उपाध्यक्ष महावीर समदानी जिला अध्यक्ष युवा संगठन प्रदीप पलोड जिला महामंत्री युवा संगठन राघव कोठारी ने सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए  कलेक्ट्री में ज्ञापन दिया मीडिया प्रभारी महावीर समदानी


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.