विद्यापीठ के तीनो परिसर में चलेगा कैच द रेन अभियान - प्रो. सारंगदेवोत

( 7665 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 20 04:06

विद्यापीठ के तीनो परिसर में चलेगा कैच द रेन अभियान - प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर  / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ ( डीम्ड टू बी विवि ) उदयपुर की ओर से विद्यापीठ के तीनों परिसर केन्द्रीय यूनिट, प्रतापनगर सरस्वती यूनिट, टाउन हॉल, पंचायतन यूनिट, डबोक के समस्त विभागों में केच द रेन अभियान जूलाई माह से चलेगा। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा चलाये जा रहे अभियान तथा यूजीसी के निर्देशानुसार पानी को संरक्षित करने, कचरे को कम करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी परिसरों में पानी संरक्षित करने हेतु तथा भूमिगत जल में वृद्धि करने रेन वाटर हार्वेंस्टिंग का कार्य शुरू किया जा चुका है। आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें अभी से भूमिगत जल स्त्रोत बढ़ाना होगा। पर्यावरण संकट को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण शिक्षा को पाठ्यक्रम में इस तरह समावेशित किया जाये जिससे समाज में पर्यावरण के प्रति एक अनुकुल वातावरण तैयार हो सके।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.