हाजियों को इस साल हज यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएंगी

( 7454 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 20 05:06

हाजियों को इस साल हज यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएंगी

चित्तौड़गढ़  । जिला हज वेलफेयर सोसायटी चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में आज अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय द्वारा अल्पसंख्यक मामलात मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में जिला हज वेलफेयर सोसायटी के सेक्रेट्री हाजी लियाकत अली शोरगर व सदस्य सिब्तैन हैदर ने बताया कि सऊदी सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी को देखते हुए अन्य देशों के हाजियों को इस साल हज यात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने से आगामी वर्ष 2021 में होने वाली हज यात्रा में इस वर्ष 2020 में जिन यात्रियों का हज के लिए चयन हुआ है उनको अगले वर्ष आरक्षण की श्रेणी में रखकर हज यात्रा 2021 में अवसर प्रदान किया जाए। ज्ञापन में हज ट्रेनर हाजी गुलाम हुसैन, शब्बीर शोरगर, सद्दीक शोरगर, सद्दाम शोरगर आदि ने अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कर भारत सरकार सेे आरक्षण श्रेणी में हज यात्रियों को रखने की मांग की गई।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.