रेलवे स्टेशन पर जल्दी मिलेगी द्वितीय प्रवेश द्वार की सौगात- जोशी

( 12706 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jun, 20 10:06

सांसद ने लिया विकास कार्यो का जायजा

रेलवे स्टेशन पर जल्दी मिलेगी द्वितीय प्रवेश द्वार की सौगात- जोशी

चित्तौडगढ़ | चित्तौडगढ़ रेलवे स्टेशन पर जल्दी ही द्वितीय प्रवेश द्वार की सौगात मिलेगी। सांसद सी.पी.जोशी ने गुरुवार को निमार्ण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया।
        सांसद जोशी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर शहर की सुविधा के लिए द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है। वहा पर टिकिट विंडो का निर्माण भी हो रहा है। ताकि आने वाले यात्रियों को द्वितीय प्रवेश द्वार से ही टिकिट उपलब्ध हो जाये। व साथ ही वेटिंग रूम, टॉयलेट ब्लॉक, पार्किंग व शेड का निर्माण भी हो रहा है। इसी प्रकार फुट ओवर ब्रिज के निर्माण से यात्री द्वित्तीय प्रवेश द्वार से सीधा किसी भी प्लेटफार्म पर जा सकेगा। इसके साथ ही वहाँ पर रोड का निर्माण भी चल रहा है। इससे पहले उपस्थित अधिकारीयो से सांसद जोशी ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे अन्य विकास कार्यों की भी जानकारी ली। विशेषकर मुख्य स्टेशन के बाहर 100 फीट ऊंचा तिंरगा झंडा भी स्वाधीनता दिवस पर जनता को समर्पित जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर, प्लेटफार्म पर रिनोवेशन, शेड़ निर्माण आदि कार्य भी चल रहा है। पिछले वर्षो में प्लेट फॉर्म की लम्बाई बढ़ाना, डिजिटल कोच इंडिकेटर, शेड निर्माण, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए स्टील चेयर व वाईफाई एवं प्लेटफॉर्म पर पेंटिंग कार्य, दिव्यांगों के लिए रेम्प निर्माण आदि कार्य हुए है। सांसद जोशी ने द्वित्तीय प्रवेश द्वार के वहाँ पौधरोपण के लिए भी निर्देश दिए। सांसद जोशी ने आगमी दिनों में नए विकास एवं जनसुविधा के कार्यो के प्रस्ताव भी शीघ्र तैयार करने के निर्देश उपस्थित अधिकरियो को दिए। इस अवसर पर कॉलोनीवासियों के आग्रह पर नाले की सफाई के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के अवसर पर सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र पोखरना, भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी, रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुभाष पुरोहित, निर्माण प्रभारी संजीव दास, ठेकेदार सुशील अग्रवाल, एवीवीएनएल जेईएन धीरज श्रृंगी, आरपीएफ के अधिकारी आदि उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.