सी टी ए ई मैं दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का शुभारंभ

( 7057 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jun, 20 04:06

सी टी ए ई मैं दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का शुभारंभ

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संगठक कॉलेज, सी टी ए ई उदयपुर में भारत सरकार की टी ई क्यू आई पी-3, प्रोजेक्ट के तहत "कार्यस्थल पर असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए क्षमता निर्माण" विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का शुभारंभ हुआ।

वेबीनार समन्वयक डॉ चितरंजन अग्रवाल ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय वेबीनार में देश एवं विदेश के कई विशेषज्ञ वक्ता अपना व्याख्यान देंगे । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 240 प्रतिभागियों ने भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से आवेदन किया है।

वेबीनार के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि माननीय कुलपति डॉक्टर नरेंद्र सिंह राठौर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस तरह के वेबीनार वर्तमान समय की जरूरत है । उन्होंने सभी को ऑनलाइन टीचिंग और टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट हम सभी के लिए नई तकनीकों को सीखने का एक नया अवसर लेकर आया है। उन्होंने आज के समय की जरूरत को देखते हुए और विद्यार्थियों की उन्नति के लिए ऑनलाइन कक्षाओं, वार्तालाप , विद्यार्थियों की उपस्थिति, आभासी लैब व ऑनलाइन परीक्षाओं को करवाने पर जोर दिया।

डॉक्टर अजय कुमार शर्मा अधिष्ठाता सी टी ए ई उदयपुर ने समारोह में सभी का स्वागत करते हुए वेबीनार के विषय की उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने वक्ताओं का परिचय देते हुए बताया कि इस वेबीनार में श्री हरीश लाला सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड, जनसर टेक्नोलॉजी साउथ अफ्रीका, अजर काजमी प्रोफेसर किंग फहद यूनिवर्सिटी सऊदीअरबिया, श्री अनूप कुमार एवं पूनम गर्ग अमेरिका से अपना अनुभव प्रतिभागियों से साझा करेंगे।

डॉ एस जिंदल विभाग अध्यक्ष यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग ने कार्यस्थल पर क्षमता निर्माण की आवश्यकता के संदर्भ में अपने विचार रखें। उन्होंने बताया कि कार्यस्थल पर प्रतिकूल परिस्थितियों को संभालने व उत्पादकता बढ़ाने में तनाव व समय प्रबंधन प्रभावशाली साधन है।

डॉक्टर चितरंजन वेबीनार समन्वयक ने अंत में मुख्य अतिथि, सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रेषित किया।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.