उदयपुर । भील क्रान्ति के प्रणेता एवं स्वतंत्रता सैनानी स्व. मोतीलाल तेजावत की 134वीं जयंति पर गुरुवार को रामपुरा चौराहे स्थित उनकी प्रतिमा पर कांग्रेसजनों द्वारा दुग्धाभिषेक किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि स्व. तेजावत ने बेगार, शोषण एवं उत्पीडऩ के शिकार भील, आदिवासियों एवं कमजोर वर्ग के लोगों में जाग्रति का शंखनाद किया। मेवाड़ रत्न कहे जाने वाले तेजावत जी आजादी की नींव के उन पत्थरों में से एक थे जिन पर आज हमारी मातृभूमि के स्वतंत्रता की मंजिलें खड़ी हैं।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख, संदीप गर्ग, भगवान सोनी, खेमराज सालवी, अफजल शाह, लक्ष्मीलाल, किशन सेन, अकरम सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।