डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से मनाया जायेगा अंतर राष्ट्रीय योग दिवस-2020 का वैश्विक उत्सव

( 19225 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jun, 20 16:06

नीति गोपेंद्र भट्ट-

डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से मनाया जायेगा अंतर राष्ट्रीय योग दिवस-2020 का वैश्विक उत्सव

 नई दिल्ली  कोविड -19 के कारण देश विदेश में लागू  स्वास्थ्य आपातकाल के कारण इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल रूप में मनाया जायेगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही है।  भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आई सी सी आर ) के अध्यक्ष डॉ विनय सहस्रबुद्धे ने आयुष मन्त्रालय के साथ आज नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।  
डॉ. सहस्रबुद्धे ने कहा कि इस वर्ष यह आयोजन योग की उपयोगिता  विशेष कर हर आम व्यक्ति के जीवन के लिए योग जी उपयोगिता पर विशेष प्रकाश डालेगा, ताकि लोगों में वैश्विक महामारी से निपटने के लिए रोग प्रति रोधक क्षमता विकसित की जा सके और समुदाय को मजबूत बनाया जा सके।  संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयुष मन्त्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा भी उपस्थित थे।

 इस बार कोविड  ​​-19 पैदा वायरस की अत्यधिक संक्रामक प्रकृति को देखते हुए अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर कोई सामूहिक जमावड़ा नहीं होगा।  इसलिए, इस वर्ष मंत्रालय लोगों को अपने पूरे परिवार की भागीदारी के साथ अपने घरों में योग का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।  डॉ.सहस्रबुद्धे ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक और सभी से "मेरा जीवन - मेरा योग" वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया है।  
उन्होंने कहा कि इस वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता के माध्यम से, आयुष मंत्रालय और आई सी सी आर  ने योग के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को तैयारी करने और अंतर राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के आयोजन  में सक्रिय भागीदार बनने के लिए सभी को प्रेरित करने और अंतर राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन करने का आह्वान किया  हैं।

 इस अवसर पर आयुष मन्त्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि प्रतियोगिता की घोषणा कर प्रधान मंत्री ने लोगों में जबरदस्त जिज्ञासा और रुचि उत्पन्न की है है।  आयुष मंत्रालय को भरोसा है कि यह आयोजन महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य लाभ के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा और जन आन्दोलन में बदल जाएगा, क्योंकि कोविड -19 वैश्विक महामारी की वर्तमान परिस्थिति और इसके कई पहलुओं के प्रबंधन में योग का सकारात्मक प्रभाव लोगों को अब तक अच्छी तरह से समझ में आया है और वे इसे स्वीकार कर रहे है।

 श्री कोटेचा ने आगे कहा कि यह प्रतियोगिता चिकित्सा और चिकित्सीय पद्धतियों  के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने और योग के उनके जीवन पर पड़ने वाले परिवर्तनकारी प्रभाव के लिए एक प्रमुख तरीके से अपना योगदान देगी।  उन्होंने कहा कि योगा इंस्टीट्यूट्स, योग स्टूडियो, योग प्रोफेशनल्स जैसे सभी हितधारकों को अपने विभिन्न प्लेटफार्मों सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ब्लॉगिंग प्रतियोगिता के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

 श्री कोटेचा ने आगे कहा कि ब्लॉगिंग प्रतियोगिता MyGov.gov.in जैसे विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों पर शुरू हो गई है और 15 जून 2020 को समाप्त हो जाएगी, जिसके बाद निर्णायक मंडल सामूहिक रूप से विजेताओं के नाम तय करेगा और घोषणा करेगा।  वीडियो प्रतियोगिता के लिए प्रवेश तीन श्रेणियों के तहत प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है जिसमें युवा (18 वर्ष से कम आयु के), वयस्क (18 वर्ष से अधिक) और योग पेशेवर शामिल हैं, और पुरुष और महिला प्रतियोगियों के लिए अलग-अलग।  कुल छह श्रेणियां बनाता है।  
भारत में प्रतियोगियों के लिए, प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पाने वालों को प्रत्येक श्रेणी के लिए क्रमशः 1 लाख, रु 50,000 और Rs.25,000 मिलेंगे जबकि वैश्विक पुरस्कार $ 2500, $ 1500 और $ 1000 के लिए होंगे।

 आई सी सी आर के महानिदेशक श्री दिनेश के पटनायक और आयुष  के संयुक्त सचिव पीएन रंजीत कुमार भी संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित थे।  मीडिया ब्रीफिंग के बाद पत्रकारों को इम्यूनिटी किट भी वितरित किए गए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.