इंदौर में स्वास्थ्य विभाग के रवैये पर उठ रहे सवाल

( 2927 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jun, 20 10:06

इंदौर में स्वास्थ्य विभाग के रवैये पर उठ रहे सवाल

इंदौर। देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से मरीजों की मौत की आधिकारिक जानकारी मीडिया के साथ देरी से साझा किये जाने का सिलसिला जारी है और इस विलम्ब से स्वास्थ्य विभाग के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामले में कोविड-19 से एक मरीज की मौत की जानकारी करीब दो महीने की देरी से दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद यहां अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान चार मरीजों की मौत हो गयी। इनमें शामिल 42 वर्षीय पुरुष ने छह अप्रैल को दम तोड़ा था। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.